ग्राम विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने
बुहाना [सुरेंद्र डैला ] कुहाड़वास गांव की ग्राम विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दादा संदास मंदिर में परिंडे बांधे। कार्यकर्ताओं ने नियमित दाना-पानी व सफाई की जिम्मेदारी ली। बाबा झोपड़ीदास जी महाराज ने कहा कि पानी का महत्व गर्मी की भीषणता में ही समझा जा सकता है। यह बात सिर्फ मनुष्य नहीं, पशु-पक्षियों पर भी लागू होती है। प्यासे को पानी पिलाना इसलिए पुण्य का काम कहलाता है। गर्मियों में लोग प्याऊ घर शुरू कर राहगीरों को राहत पहुंचाते हैं। इसी तरह शहर के कई लोग गर्मियों में पक्षियों के लिए खाना और पानी का इंतजाम कर रहे हैं। इससे बढ़कर पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है।