मौके पर भंवरी देवी के पोते, पोती का पालनहार योजना में नाम जोड़ा
सीकर, धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा ने बताया कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवो की ओर 2024 आयोजित शिविर में गांव नानी पंचायत समिति धोद की भंवरी देवी के लिए वरदान साबित हुआ। धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा ने बताया कि प्रार्थीया भंवरी देवी ने 20 दिसम्बर को सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की की मेरे पुत्र की 18 महीने पहले मृत्यु हो गई एवं पुत्रवधु दो बच्चों को छोडकर चली गई। इस दौरान धोद एसडीएम ने मौके पर ही भंवरी देवी को पालनहार योजना का लाभ दिलवाया गया एवं एनजीओ से तीन कम्बल दिलवाई गई। इस दौरान भंवरी देवी के आंखों में आंसू आगए और वह बोली की इन दोनों बच्चे रिंकू व तनसुख के लालन—पालन करने में भी सक्षम नहीं हूॅ और अब इन बच्चों का सहारा कोन बने, आज शिविर में पालनहार योजना में लाभ मिलने से मेरे कंधों के उपर से जिम्मेदारी का बौझ कम हुआ है । इस दौरान भंवरी देवी ने उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड प्रशासन का बहुत—बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विकास अधिकारी रश्मि मीना, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जाट उपस्थित रहे।