रींगस नगरपालिका दस्ते दवारा
रींगस(अरविन्द कुमार) पालिका दस्ते के द्वारा अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी के नेतृत्व में आज गुरुवार को वार्ड 17 में स्थित नए जीएसएस के पास निर्माणाधीन तेजाजी महाराज के मंदिर को तोड़ने की सुचना मिल रही है। आपको बता दें कि कस्बे वासियों द्वारा तेजाजी महाराज के मंदिर का निर्माण कुछ समय पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश पर खाली करवाई गई जमीन पर करवाया जा रहा था यह कार्यवाही पालिका द्वारा मालीराम निठारवाल के द्वारा संपर्क पोर्टल शिकायत के आधार पर की गई जिसमें दो ट्रॉली, एक जेसीबी सहित करीब 20 महिला पुरुष कर्मचारियों ने कार्यवाही में भाग लिया।पालिका द्वारा यह कार्यवाही एयर स्ट्राइक की तरह की गई जिसमें कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद करवाए गए।अधिशासी अधिकारी से कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगने पर जानकारी देने से इनकार कर दिया।पालिका द्वारा बिना पूर्व सूचना के, की गई कार्यवाही को लेकर तेजाजी मंदिर निर्माण समिति में गहरा रोष व्याप्त है।लोगों का कहना था कि एक ओर जहां पर नगर पालिका गोवर्धन कॉलोनी के अवरुद्ध रास्ते को कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट का बहाना बनाकर खुलवाने में असमर्थ है वही मंदिर तोड़ने की त्वरित कार्रवाई करना कहां तक उचित है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, एआरआई मेवाराम, जमादार रमेश सहित हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।