जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने
सीकर(राकेश कुमावत) जिले के स्थानीय संघ पलसाना परीक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। नेशनल ग्रीन कौर इको क्लब एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी भदालान, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमानपुरा ,राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खाटुश्यामजी, राजकीय बालिका एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। भदाला की ढाणी में हो रहे विकास कार्य को देखकर काफी सराहना की गई। हनुमानपुरा में मनोज कुमार को स्काउटर एवं सुभिता कुमारी को गाइडर प्रभारी नियुक्त किया गया। बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान को संबंधित गाइडर तथा जिन विद्यालयों में प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर नहीं है, उनको आगामी बेसिक प्रशिक्षण शिविर में भिजवाने के निर्देश दिए। कुमावत ने कहा कि गतिविधियों का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। दौरान सचिव पवन कुमार शर्मा भी मौजूद थे।