एंटी कोविड टीम का गठन होगा
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] ग्राम पंचायत अजीतसर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक सरपंच भंवरकंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन (एसओपी) की पालना की जावे तथा ग्राम पंचायत स्तर पर एंटी कोविड टीम का गठन करें व कोरोना गार्डलाइन की पालना सुनिश्चित करें। संक्रमण से बचाव के लिए शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। फ्रंटलाइन वर्कर , जिनके 9 माह या 36 सप्ताह से अधिक समय हो गया है उनके प्रिकॉशन या बूस्टर डोज लगवाई जाए। इसके अलावा अत्यधिक लोगों के संक्रमित/पॉजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र को प्रतिबन्धित (रेडजोन) क्षेत्र घोषित किया जाए । यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में होने वाली शादियों के लिए लोगों को भीड़-भाङ से बचने व कोरोना गार्डलाइन की पालना करवाई जावे। बैठक में विकास अधिकारी दुर्गा राम पारीक, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरपंच भंवर कंवर , ग्राम विकास अधिकारी प्रदीपसिंह, कनिष्ठ सहायक मुकेश ,भंवरलाल , कुनणमल, मघाराम , सोहनलाल आदि उपस्थित रहे।