नहीं पहुंचे अधिकारी
फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] कस्बे में आज शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मात्र औपचारिकता बन कर रह गई। जनवरी में पंचायत चुनाव होने के कारण वर्तमान सदस्यों की अंतिम बैठक होने के कारण सदस्यों के मन में टीस रह गई थी कि अंतिम बैठक में वे कोई भी मुद्दा नहीं उठा सके। सदस्य अपने मन में जो प्रश्न ले कर आये थे वे बैठक में नहीं रख सके। पंचायत समिति के अधीन दो उपखंड अधिकारी और दो तहसीलदार लगते है। लेकिन चारो ही अधिकारी बैठक में नहीं आए। सदस्यों का आरोप था कि जब अधिकारी ही बैठक में नहीं आए तो बैठक का औचित्य क्या है। हालांकि उपखंड अधिकारी और तहसीलदार विडियो कांफ्रेंसिंग होने के कारण नहीं आ सके। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रीन सड़क योजना तीन के अन्तर्गत अपग्रेडेशन कार्य के लिए सोलह सड़को का अनुमोदन रखा गया। जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।