अपराधझुंझुनूताजा खबर

पंचायत समिति सदस्य पर युवक की मारपीट कर अपहरण करने का मामला दर्ज

डाक सहायक सहित अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का आरोप

सूरजगढ़.[के के गाँधी ] बुहाना पंचायत समिति के सदस्य कुलदीप ढाका और उनके साथियों पर एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने और रुपए छीनने का मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि ढाका ने वारदात करने के बाद भी युवक को धमकी दी थी कि वह यदि पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाएगा तो उसको जान से मार देंगे। इस संदर्भ में सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाने में बास बिजौली निवासी परमजीत ने लिखित रिपोर्ट दी है कि वह चार सितंबर को अपने गांव से सूरजगढ़ आया और फरट चौराहे पर खड़ा था। तभी एक बोलेरो गाड़ी में पंचायत समिति सदस्य ढाकामांडी निवासी कुलदीप, अपने साथियों गाडाखेड़ा में कार्यरत डाक सहायक घरड़ू निवासी नवीन भडिय़ा, सोमवीर व बिरजू के साथ आया। उन्होंने षडय़ंत्रपूर्वक परमजीत को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे चिड़ावा ले गए। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद जेब से 6200 रुपए सहित अन्य कागजात भी छीन लिए। इसके बाद उन्हें चिड़ावा के सूरजगढ़ बाइपास पर उतारकर चले गए। जब इस घटना की जानकारी परमजीत ने सूरजगढ़ पुलिस थाने को दी तो आरोपियों के पास इसकी भी सूचना पहुंच गई। उन्होंने इसके बाद धमकी दी कि यदि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो वह जान से मार देंगे। पुलिस ने भादंसं की धारा 143, 341, 323, 365, 379 में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है घटना के बाद से कुलदीप व नवीन सहित अन्य आरोपी भी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button