विधिक सेवा क्लिनिक का निरीक्षण किया
चूरू, राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा पंचायत समिति रतनगढ़ पर स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रतनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायतों के समस्त सरपंचों के साथ बैठक की गई तथा रतनगढ़ तहसील के राजकीय व निजी विद्यालयों में संस्थापित लीगल लिट्रेसी क्लब के इंचाजोर्ं के साथ आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार (रतनगढ़) सुभाषचंद्र, ब्लॉक विकास अधिकारी(रतनगढ) दिनेशचंद्र मिश्रा, पी.ओ. लक्ष्मीनारायण, शिक्षा विभाग से सुभाष चन्द्र सोनगरा एवं रतनगढ़ तहसील के सरंपचगण तथा रतनगढ़ तहसील के निजी व राजकीय विद्यालयों में संस्थापित लीगल लिट्रेसी क्लबों के इंचार्ज उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी को संविधान की प्रस्तावना का पाठन करवाया गया तथा मूल कर्तव्यों की जानकारी दी गई। उपस्थित सभी को भारतीय संविधान की पालना बाबत् शपथ भी दिलवाई गई।