झुंझुनूताजा खबर

पंचायतों के गलत परिसीमन के विरोध में बैठक आयोजित

4 नवंबर को मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम सौपेंगे ज्ञापन

सूरजगढ़, पंचायतों के गलत परिसीमन के विरोध में जीणी रोड़ सूरजगढ़ में घड़सीराम शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत काजड़ा व ग्राम पंचायत फरट के लोगों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में काजड़ा पंचायत के ग्राम कुम्हारों का बास व फरट पंचायत के दो गांव अमरसिंहपुरा और बिजली को यथावत रखने पर चर्चा हुई। कुछ स्वार्थी राजनेताओं द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए दोनों पंचायतों के लोगों को बेवजह डिस्टर्ब किया जा रहा है। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने परिसीमन का विरोध करते हुए इसमें शामिल स्वार्थी राजनेताओं के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। परिसीमन के विरोध में दोनों पंचायतों के लोगों द्वारा पूर्व में आपत्ति दर्ज करवा दी गई थी। बैठक में 4 नवंबर सोमवार को जिला मुख्यालय झुंझुनू पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। धरना प्रदर्शन में ग्राम पंचायत काजड़ा व फरट के लोग भाग लेंगे और मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। अगर दोनों पंचायतों के गांव यथावत नहीं रहते हैं तो परिसीमन करवाने वाले स्वार्थी राजनेताओं व आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में मनजीत सिंह तंवर, पूर्व सरपंच अशोक काजला, धर्मपाल गाँधी, वैध जयप्रकाश स्वामी, सुमेर गरसा फरट, सुनील राज्यौरा, दिनेश खाटीवाल, बनारसीलाल जलिन्द्रा, अशोक स्वामी, राकेश मनीठिया, धर्मेंद्र सिंह, कन्हैया सैनी, चिरंजीलाल, राजकुमार अग्रवाल, जतन सिंह, चंदगीराम, छगन सिंह, मोहर सिंह मेघवाल, विजेंद्र सिंह, नत्थू सिंह, महावीर सिंह, शंभू सिंह, रामजीलाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button