पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
झुंझुनू , जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना एवं जिला कलक्टर रवि जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। एडीआर भवन से वन विभाग कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण किया गया। सक्सेना ने कहा कि झुंझुनू को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यह पौधारोपण अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत जिले भर में 5 से 7 लाख पौधे लगाये जाएंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण कर स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण के प्रयास करने के साथ-साथ शहर को ग्रीन लूक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचफल अभियान के तहत जिले की चारागाह भूमि पर फलदार पौधे लगाये जाएंगे, जिससे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना एवं उक्त फलों को मिड डे मील में उपयोग करने तथा पशुओं को चारे की व्यवस्था करवाना है। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, बाबूलाल रैगर, डीएफओ आरके हुड्डा, बीएल नेहरा, शीशराम जाखड, सीओ गाईड सुभिता गिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं न्यायपालिका के कार्मिक तथा कलेक्टर की क्लास के विद्यार्थी उपस्थित थे।