तीजावाला जोहड़ में किया श्रमदान
सिंघाना [के के गाँधी ] क्षेत्र में दिनों दिन गहराता भूजल स्तर जनता के लिए भयंकर परेशानी बनता जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठन व शिक्षण संस्थान जल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक कर रहे है। सिंघाना, बुहाना व खेतड़ी क्षेत्र में लगभग जमीन का पानी सुख चुका है जिसके चलते इन क्षेत्रों में पीने का पानी भी लोगों को खरीदना पड़ रहा है। रविवार सुबह कस्बे के विभिन्न विभागों, संगठनों सहित कैम्ब्रिज शिक्षण संस्थान, न्यू ईडन स्कूल, विश्वभारती स्कूल, आर्य पीजी कॉलेज के स्टॉफ हिन्दु क्रान्ति मंच व बजरंग दल के सदस्यों सहित ढ़ाणा सरपंच प्रतिनिधि विकास सैनी, सिंघाना उप सरपंच नरेश चौधरी, नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा व थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने कस्बे के तीजावाला जोहड़ में श्रमदान करके बरसात का पानी बचाने का संदेश दिया जिससे क्षेत्र का भूजल स्तर सुधरे।