झुंझुनूताजा खबर

पानी बिजली की आपूर्ति के संबंध में साप्ताहिक बैठक आयोजित

अधिकारियों को दिए निर्देश

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि आगामी महिनों में भीषण गर्मी रहेेगी, जिसको देखते हुए आमजन को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए जलदाय विभाग एवं संबंधित अधिकारी अलर्ट होकर पानी की आपूर्ति समय पर करवाना सुनिश्चित करें। खान सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली पानी की आपूर्ति के संबंध में आयोजित साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। खान ने कहा कि जहां पर पानी के स्त्रोंत खत्म हो चुके हों या कार्य योजना में अधिक समय लगने वाला है, वहां पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवाएं। पानी की किल्लत से आमजन को राहत मिले इसके लिए जो ट्यूबवैल सुख चुके है, उसे प्राथमिकता से पुनः गहरा करवाकर या अन्य प्रकार से शुरू करवाएं, साथ ही जिन टयूबवैल की मोटर खराब हो चुकी हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं ताकि गर्मी के मौसम में आमजन परेशान नहीं हो। जिन क्षेत्रों में नए कनेक्शन देने हैं, वहां लोगों को कनेक्शन देकर राहत प्रदान करें और जो टयूबवैल पर कनेक्शन जारी हो चुके है वहां से वे सप्लाई शुरू कर देवें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जो भी शिकायत संबधित के पास आएं तो उसे गंभीरता से लेवें और तुरन्त उस पर एक्शन लेकर उसका समाधान करवाएं। इस दौरान बैठक में कलक्टर खान ने क्वारंटाईन सेंटरों में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने एवं बैडशीट साफ नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएचओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर को कहा कि वे क्वारंटाईन सेंटरों का निरीक्षण करें, साथ ही साफ सफाई की उचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें साथ ही कोरोना वायरस के बचाव एवं उसकी सावधानियों के बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करवाकर जागरूक करें। इस दौरान बैठक में जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, पशु, प्रोजेक्ट के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button