अपराधझुंझुनूताजा खबर

पानी की लड़ाई में उतर गया गुढ़ा पुलिस का ‘पानी’

टिप्पणी – अब बात तो चलेगी ही

झुंझुनू जिले के गुढ़ा डहर में कल पुलिस की पिटाई करती हुई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की पिटाई कई बड़े सवाल खड़े करती है जैसे पानी के पारिवारिक मामले में कार्रवाई के लिए गई पुलिस अपने साथ महिला पुलिसकर्मी को क्यों नहीं ले गई। पुलिस का कहना है कि वह वहां पर गिरफ्तारी के लिए नहीं जांच के लिए गई थी तो ऐसा क्या घटनाक्रम घटित हुआ कि पुलिस के एएसआई को महिला के सामने हाथ जोड़ने पड़े। राजस्थान पुलिस क्या इस तरह से अपराधियों में डर और आम आदमी में विश्वास पैदा कर पाएगी। वहीं इस घटना में जो परिवादी है उसने ही पुलिस की पिटाई कर दी यह भी अनोखी बात है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुढ़ा डहर में दो पक्षों में पानी के कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ था उसके झगड़े की मारपीट की रिपोर्ट परिवादी पूरणमल सैनी में गुढ़ा गौड़जी थाने में दर्ज करवाई थी कि मोलाराम के साथ अन्य चार पांच जनों ने मारपीट की। कार्रवाई नहीं होने पर परिवादी ने कलेक्टर से भी गुहार लगाई बताई जा रही है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया था। परिवादी पुलिस से उसकी गिरफ्तारी करवा कर पुनः जेल भेजना चाहता था इसी दौरान यह वाकया हुआ। पुलिस का कहना है कि वह वहां पर किसी की गिरफ्तारी करने के लिए नहीं गई थी जबकि जो परिवादी है वह आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले जा रही थी। परिवादी परिवार इस चीज को लेकर भी आशंकित था कि आरोपी परिवार से पुलिस ने खर्चा पानी लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। वही हम आपको बता दें कि हम इस तरह से पीटती हुई पुलिस पर किसी प्रकार का सवालिया निशान नहीं लगा रहे हैं लेकिन अब हुई तो बात तो चलेगी ही । यदि पुलिस के साथ इस तरह से मारपीट की घटनाएं होंगी तो अपराधियों में पुलिस का खौफ कैसे होगा। ऐसा क्या हुआ कि वहा एएसआई को बार-बार हाथ जोड़ने पड़ रहे थे। इस तरह से अपराधियों में खौफ और आम आदमी में विश्वास कैसे पैदा होगा। पुलिस जिस तरह से पिटकर वापस थाने आई उससे बार बार यही ख्याल आता है कि जान बची तो लाखों पाए लौट के बुद्धू घर को आए। `

Related Articles

Back to top button