ताजा खबरसीकर

परचून की दुकानों व उचित मूल्य की दुकानों पर प्रवर्तन अधिकारी ने की जांच

लोगों की शिकायतों पर

रींगस,[ अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के होलसेल व्यापारियों व उचित मूल्य की दुकानों से लगातार मिल रही कस्बे वासियों की शिकायत पर आज श्रीमाधोपुर रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुनीता शर्मा ने जांच की और राशन डीलरों व व्यापारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। प्रवर्तन अधिकारी सुनीता शर्मा ने बताया कि कस्बे वासियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कस्बे के होलसेल की दुकानों व उचित मूल्य की दुकानों पर भंडारण, माप तोल करने वाले कांटे की प्रमाणिकता की जांच की और व्यापारियों को किराना के सामान की कालाबाजारी नहीं करने व अधिक मूल्य नहीं लेने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही राशन डीलरों को उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने पर भी राशन मुहैया करवाने, रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करवाने, किसी भी उपभोक्ता से राशन का भुगतान नहीं लेने, अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को चीनी देने, राशन कार्ड का क्रमांक डीलर हाथ में न लेकर उपभोक्ता से ही जानने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी सुनीता शर्मा ने राशन डीलर संजय कुमार जोशी, बजरंग लाल नरेड़ी, राजकुमार जैन, प्रेम कुमार जैन, प्रभु दयाल बुनकर आदि की उचित मूल्य की दुकानों की जांच की।

Related Articles

Back to top button