पुलिस थाना चिड़ावा में मुकदमा भी दर्ज करवाया
झुंझुनू, शेखावाटी विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के फार्म की फर्जी रसीद देने पर कार्यवाही करते हुए चिड़ावा में कार्यरत ई-मित्र अमेन्द्र सिंह निवासी चनाना कियोस्क कोड के10358673 स्थानीय सेवा प्रदाता सी.एम.एस कम्प्यूटर लिमीटेड को स्थाई रूप से बन्द कर दिया है। उक्त कियोस्क धारक के विरुद्ध परिवादी द्वारा एफ.आई.आर धारा 420, 406 में पुलिस थाना चिड़ावा में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ए.सी.पी. घनश्याम गोयल, ने बताया कि उक्त कियोस्क धारक ने विद्या देवी की पुत्री का शेखावाटी विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा का फार्म नहीं भरा तथा फार्म भरने के नाम पर कूटरचित फर्जी रसीद प्रदान कर दी जो कि कियोस्क धारक द्वारा ई-मित्र सेवा में वितीय अनियमितता कर सेवा स्तरीय अनुबंध का उल्लघंन किया है।