ग्राम पंचायतो के
आज मंगलवार को पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गिल के नेतृत्व में राजस्व गांव झाझड़ियो की ढाणी के ग्रामीणों ने गांव को खिंवासर ग्राम पंचायत में न जोड़कर यथावत छऊ ग्राम पंचायत में रखने के लिए जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्व गांव से यह खींवासर 10 किलोमीटर दूर है जबकि छऊ 2 किलोमीटर दूर है जिसके कारण से उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए राजस्व ग्राम झाझड़ियो की ढाणी को यथावत ग्राम पंचायत छऊ में रखने के लिए जिला कलेक्टर से ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया। वही ऐसे ही एक दूसरे मामले में ग्राम गोठ के ग्रामीणों ने भी जिला कलेक्टर को अपनी पुरानी ग्राम पंचायत ढांढोत कला को यथावत रखने एवं प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत मोई भारू में जोड़ने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गांव के अंदर 400 घर हैं ढांढोत कला से गांव की दूरी 500 मीटर है वही मोई भारू से 6 किलोमीटर की दूरी है। दोनों गांव के बीच आवागमन का कोई साधन नहीं है इससे ग्रामीणों को अतिरिक्त किराया भार वहन करना पड़ेगा। सैनिक बाहुल्य गांव होने के कारण सैनिकों को भी ग्राम पंचायत में प्रमाण पत्र वगैरह बनवाने के लिए आना पड़ता है इन सभी असुविधाओं से बचने के लिए ग्राम गोठ के ग्राम वासियों ने नई प्रस्तावित मोई भारु ग्राम पंचायत में जोड़ने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में शिवचंद चाहर पूर्व उप प्रधान बुहाना, मनीराम मेघवाल, धर्मपाल सिंह सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।