नगर परिषद पर लगाया अव्यवस्थाओं का आरोप
झुंझुनू नगर परिषद के चुनाव को लेकर हर गली मोहल्ले में राजनीतिक हलचल देखी जानी शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए पार्षद बनने के आशार्थी जहां टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं। वही नगर परिषद से एनओसी लेने के लिए भी दौड़-धूप कर रहे हैं। वार्ड नंबर 42 के व्यक्ति ने बताया की 2 दिन से घूम रहा हूं मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मैं 5-6 चक्कर काट चुका हूं। वहीं वार्ड नंबर 43 से आए हुए अन्य एनओसी लेने वाले व्यक्ति ने कहा परसों मैंने एप्लीकेशन लगाई थी सुबह से ऊपर नीचे चक्कर काट रहे हैं वर्तमान पार्षद अपने रसूख से अपना काम करवा कर चले जाते हैं। वही 20 नंबर वार्ड से आए एक युवक ने कहा कि चार पांच रोज हो गए बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं एनओसी नहीं मिल रही है। वही नगर परिषद की बिल्डिंग में एनओसी लेने वालों की भीड़ जुट रही है इस बारे में नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बाचोलिया ने बताया कि काम व्यवस्थित रूप से हो रहा है पब्लिक खुद परेशान हो रही है हमने डिस्पैच से एनओसी लेने की व्यवस्था कर रखी है लेकिन लोग अलग-अलग जगह पर चक्कर काट रहे हैं। आज 100 एनओसी दी जा चुकी हैं वही उन्होंने भी माना कि शुरू में कुछ अव्यवस्था हुई थी जिसमें बाद में सुधार करवा दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि आज शाम तक दो सौ ढाई सौ लोगों को एनओसी दे दी जाएगी। कल शाम तक सभी को एनओसी जारी कर दी जाएगी।