आधा दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने
श्रीमाधोपुर नगरपालिका में सोमवार करीब आधा दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों का विरोध देखने को मिला। वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर पालिका ईओं के चेंबर के ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नगरपालिका ईओ पर तानाशाही एवं आमजन का कार्य नहीं करने एवं चेंबर में उपस्थित नहीं रहने का आरोप लगाया। भाजपा के वार्ड पार्षदों ने पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र बिजारणियां के नेतृत्व में पालिका के ईओं कैलाश शर्मा के चेंबर के ताला जडक़र विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए चाबी को अपने साथ ले गए। वार्ड पार्षदों का कहना था कि गत 3 माह पूर्व नगर पालिका ईओं का स्थानांतरण हो गया था। उसके बाद कनिष्ठ लिपिक कैलाश शर्मा को नगर पालिका श्रीमाधोपुर ईओं का चार्ज दिया गया था। चार्ज मिलने के बाद से ही कार्यवाहक ईओं कैलाश शर्मा अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। जिससे नगर पालिका में आने वाले लोगों के कार्य अटके पड़े हैं तथा अपने अनुपस्थित समय के दौरान वे अपने पद का चार्ज भी अन्य किसी व्यक्ति को देकर नहीं जाते हैं। जिससे आमजन को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं मामले में जब नगर पालिका कार्यवाहक ईओं कैलाश शर्मा का कहना है कि वे सरकारी कार्य से जयपुर आए हुए हैं तथा अपनी अनुपस्थिति में उन्होंने नगरपालिका जेईएन को चार्ज दिया है तथा जो भाजपा के वार्ड पार्षदों ने जो आरोप लगाए हैं वह गलत है। वहीं उनका कहना है कि यदि वे इस प्रकार का कोई न्यूसेंस पैदा कर रहे हैं तो उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।