झुंझुनूताजा खबर

पर्यावरण दिवस पर लगाए पेड़

बड़ा गाँव में

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के बड़ा गाँव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी ने बताया कि कस्बे के सार्वजनिक पार्क के पास पीपल का पेड़ लगाया। सैनी के अनुसार धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरा-भरा बनाए। उसके बाद सर्वसमाज मोक्ष धाम में वटवृक्ष, गुलमोहर, नीम, जामुन आदि के पेड़ लगाये गये। उनकी देखभाल व पानी देने की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने ली। सैनी ने बताया कि कार्बन डाइ ऑक्साइड के बढ़ने से धरती का तापमान बढ़ रहा है। खेती में कीटनाशकों का इस्तेमाल खतरनाक स्तर तक बढ़ रहा है। जंगलों का सफाया कर वहां कंक्रीट का साम्राज्य फैल रहा है। जंगल कम होने से जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस कर नुकसान कर रहे हैं। यदि जल, जंगल और जमीन को नहीं बचाया गया तो आने वाला समय और भी कठिन होगा व सांस लेना मुश्किल हो जायेगा। इस अवसर पर जीएसएस अध्यक्ष नारायण सैनी, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सैनी, मोक्ष धाम समिति सचिव सुन्दर मल पंवार, ग्यारसीलाल जिनौलिया, रामनिवास जिनौलिया, सूबेदार ओम प्रकाश पंवार, प्रधानाचार्य ओम नारायण, पप्पू कटारिया, रामजी कटारिया, सुरेन्द्र सैनी, किशोरीलाल कुमावत, गिरवर सिंह, श्रीराम किरोडीवाल, मोहन लाल पूर्व बैंक मैनेजर, शुभम चौहान, अजय भालोठिया, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश तानेदिया सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान भी किया।

Related Articles

Back to top button