डालमिया सेवा संस्थान ने
चिड़ावा,[हितेश पचार] चिड़ावा क्षेत्र के ढाणी मेघसागर एवं नरहड़ गांव में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिगं का ध्यान रखते हुए 551 छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया आज पर्यावरण का ध्यान रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है आज पर्यावरण सुरक्षा और संतुलन हमेशा बने रहे इसके लिए हमें जागरूक और सचेत रहना जरूरी है अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक-एक पेड़ लगाए तो हम सब मिलकर पृथ्वी की सुंदरता जो पर्यावरण है उसे बचा सकते है। साथ ही जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया और कहा कि हमें जल को भविष्य के लिए सहेजकर रखना होगा और बताया कि संस्थान गांव के विकास कार्यों के लिए सदैव तैयार है। संस्थान के कृषि, पर्यावरण एंव वानिकी समन्वयक राजकुमार यादव ने कि बदलते पर्यावरण के परिदृश्य में सघन पौधा रोपण ही जीवन को बेहतर बनाने की जानकारी दी पौधारोपण कार्यक्रम में विश्वभर में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए नरहड़ गाँव के अनिल डांगी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को मास्क वितरीत किये गये। गांव ढाणी मेघसागर से ग्राम सेवक संजय कुमार, सहायक अभियंता सुनिल धनखड़, गजानन्द मीणा, सतवीर मेघवाल, पूजा देवी, जगमाल नायक, राजबाला एंव ग्राम नरहड़ से अनिल डांगी, अनिल रनवा, निहालसिंह, महीपाल, बलवीर, प्रकाश, संदीप, दिनेश, कमल एंव ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य एंव ग्रामीण उपस्थित थे। इन पौधों की देखरेख एवं पानी उपलब्ध कराने का जिम्मा ग्रामीणों एंव नवयुवक गठित समिति ने लिया।