चुरूताजा खबर

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

निराश्रित पशुओं के चारे पानी की हो समुचित व्यवस्था

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीईओ आर एस चौहान ने कहा कि भामाशाहों, दानदाताओं के सहयोग से आवारा एवं निराश्रित पशुओं के चारे-पाने की समुचित व्यवस्था लॉक डाऊन के दौरान की गई। ऎसी ही व्यवस्था आगे भी समुचित ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की एडवाजयरी की पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कुक्कुट फार्मों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए। बैठक में इस विषय में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को सदस्य बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश बरवड़ ने इस संबंध में अब तक की प्रगति व कार्यवाही से अवगत कराया। संचालन करते हुए सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां ने विभिन्न मसलों की जानकारी दी। इस दौरान सालासर के बालाजी गौशाला संस्थान में पशुओं के उपचार की अनुमति, अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई, चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध, अपंजीकृत श्वान ब्रिडिंग सेंटर नहीं खोलने, गायों की तस्करी पर नियंत्रण सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। बैठक में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीटीओ संजीव दलाल, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, डॉ अशोक शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button