झुंझुनूताजा खबर

पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करना हमारा परम धर्म है

लॉक डाउन में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए आगे आया किशोरपुरा गांव

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] वैश्विक महामारी कोविड- 19 से उत्पन्न हुई संकट की छाया अभी बेजुबान मूक पशु- पक्षियों पर भी पड़ने लगी है l इन दिनों मूक पक्षियों के सामने दाना- पानी की समस्या को देखते हुए आज शनिवार को आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, कांग्रेस सेवादल के ब्लाॅक अध्यक्ष राजेश खटाणा, जे पी खटाणा जगदीश सिंह, ग्रामविकास अधिकारी शक्ति सिंह मीणा ने इस समस्या को कारगर करने के लिए 51 परिंडे बांधकर अभियान का आगाज किया है l राजेश खटाणा ने बताया किशोरपुरा गांव में सेवा भावी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिस कारण गांव की पहाड़ी के आस-पास ढाणियों व भैरूजी की बणी सहित और परिंडे बांधने का संकल्प लिया गया है l सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर घरों में रहने, मास्क लगाने व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन सामग्री देने पक्षियों को दाना पानी व पशुओं को चारा डालने की भी अपील कर रहे हैं l पक्षियों के लिए रोज चुगे की व्यवस्था करने का जिम्मा भी कई लोगों ने लिया है l साथ ही पशुओं व जंगली जानवरों के लिए सूखे पड़े जलाशयो मे पानी भी डलवाया हैं इसी कारण आज बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। यही नहीं इन परिंदों के अलावा मूक पक्षियों के लिए चुग्गा पानी की व्यवस्था भी करवाई गई l साथ ही पशुओं व जंगली जानवरों के लिए सूखे पड़े जलाशयों में पानी भी डलवाया हैं l इस अवसर पर मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह प्रण ले गर्मी के इस मौसम में वह अपनी छत पर एक परिंडा और रोज एक रोटी पक्षियों के लिए जरुर रखेंगा l उनका कहना था कि प्राणी मात्र की रक्षा करना हमारी संस्कृति रही है मानवता के लिए यह एक विकट समय है इसमें प्रत्येक व्यक्ति की मानवीय सोच ही दुनिया को सुरक्षित रख सकेगी l यह लोग आए बेसहारा पशु पक्षियों की मदद को आगे सुरेश मीणा किशोरपुरा, राजेश खटाणा, जे पी खटाणा, महेन्द्र खटाणा,रामोतार मीणा, देवेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह मीणा, सुभाष कुमावत, महेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, संदीप मीणा, राकेश मीणा, विकास मीणा, पंकज मीणा, अशोक सैनी,बिरजू सैनी।

Related Articles

Back to top button