सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में सत्र 2023-24 का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यकम समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवानिवृत संयुक्त निदेशक (कॉलेज शिक्षा) प्रोफेसर जे.डी. सैनी, सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर सोहन लाल ओलखा, सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर जी.एस. कलवानिया एवं पर्यावरणविद् व भामाशाह दुर्गा देवी रणवा उपस्थित रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीनदयाल गुडेसरिया ने महाविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष पर्यन्त की उपलब्धियों को वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा छात्र शक्ति से आह्वान किया कि वे विभिन्न क्षेत्रों में उपब्धियां अर्जित कर भविष्य में महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
प्रोफेसर. जे.डी. सैनी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि सफलता क्या है व सफलता प्राप्ति का मार्ग भी छात्रों को बताया तथा जीवन में अनुशासन व धैर्य का महत्व बताया। इस अवसर पर सत्र पर्यन्त की विभिन्न गतिविधियों यथा-अकादमिक, खेल, एनसीसी, एनएसएस, महिला प्रकोष्ठ, साहित्यिक व सांस्कृतिक में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पर्यावरण प्रेमी दुर्गा देवी रणवां ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण कर आने वाली पीढियों को एक नई सौगात दें।
अकादमिक प्रभारी प्रो. रणवीर सिंह व वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. जे.पी. सैनी ने विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुयें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत कर कार्यकम में रोचकता प्रदान की। अकादमिक प्रभारी प्रोफेसर रणवीर सिंह ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रोफेसर रामदेव सिंह भामू व डॉ. सुनिता सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहें।