ताजा खबरसीकर

पायल पारीक हुईं सहायक आचार्य के पद पर चयनित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विषय के पद पर आयोजित परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है। घोषित परिणाम में सीकर रोड पारीक अस्पताल के सामने वार्ड 10 निवासी वैंकटेश पारीक की पुत्रवधू पायल पारीक धर्मपत्नी विकास पारीक का चयन अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। पायल पारीक वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर में अंग्रेजी विषय की व्याख्याता है तथा इनके पति विकास पारीक फतेहपुर मुख्य डाकघर में पदस्थापित है । जबकि विकास के बड़े भाई सचिन पारीक केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली में अंडर सेक्रेटरी के पद पर सेवारत हैं। राजकीय महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर पायल पारीक का चयन होने पर पारिवारिक सदस्यों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button