जीवेम प्रबंधित कस्बे की प्राचीनतम इकाई
सूरजगढ़, जीवेम प्रबंधित कस्बे की प्राचीनतम इकाई श्री पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के जूनियर विंग में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2019-20 का भव्य आयोजन किया गया l जूनियर विंग प्राचार्य मोनिका दडिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक रामेश्वर लाल एवं रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर राजेश बिजारणिया थे। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर एवं स्पोर्ट्समैनशिप की प्रतिज्ञा के साथ की गई। कार्यक्रम में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 200 मीटर रिले रेस, जलेबी रेस, सैक रेस, टग ऑफ वॉर, बैलेंस रेस, स्पून लेमन रेस सहित कुल 33 इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 234 बच्चों ने भाग लिया। एवं इनमें से सवा सौ बच्चों को विजयी पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने बताया कि 108 अंक के साथ नेपच्यून हाउस प्रथम स्थान पर रहा एवं 99 अंक के साथ जुपिटर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल एवं राजेश बिजारणिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में भी खेल की भावना का विकास होता है एवं उन्होंने कहा की जो प्रतिस्पर्धा में भाग लेता है वह विजयी ना होकर भी हमेशा अग्रणी रहता है। अंत में मोनिका दडीया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रेखा शर्मा, ललित चोटिया एवं अभिनव शर्मा के द्वारा किया गया।