ताजा खबरशिक्षासीकर

पीसीपी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की

आईआईटी जेईई एवं नीट में

सीकर, एनटीए द्वारा घोषित जेईई मैन जनवरी 2020 में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। पीसीपी के अनिरूद्ध बजाज ने कक्षा 12वीं के साथ ही 99.90 पर्सेन्टाइल का स्कोर बनाया है। अनिरूद्ध मूलत: रोल, जायल, नागौर का रहने वाला हैं। अनिरूद्ध के पिता नारायण बजाज जयपुर में व्यापारी हैं। अनिरूद्ध भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हैं। इस सफलता के लिए अनिरूद्ध ने कोचिंग के अलावा प्रतिदिन लगभग 6 घण्टे अध्ययन किया है। अनिरूद्ध क्रिकेट खेलने एवं देखने दोनों का ही शौकीन है। महेन्द्र सिंह धोनी के खेल से उसे काफी प्रेरणा मिली है। अनिरूद्ध ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। वहीं पीसीपी के 14 विद्यार्थियों के 99 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक व 163 विद्यार्थियों ने 96 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किये हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर पीसीपी में उत्साह का माहौल रहा। पीसीपी में आयोजित एक सम्मान समारोह में निदेशक डा पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड दिनेश दाधीच एवं आशुतोष कुमार सहित फैकल्टी मेम्बर्स ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सभी को मिठाईयां बांटी गई।

Related Articles

Back to top button