ताजा खबरराजनीतिसीकर

कलेक्ट्रेट से अंहिसा सर्किल तक निकाला शांति मार्च

शहीद दिवस पर श्रृदांजलि सभा आयोजित

सीकर, महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधीजी की मूर्ति के समक्ष श्रृदांजलि सभा का आयोजन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। सभा के दौरान रामधुनी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने सत्य, अहिंसा, भाईचारा का जो संदेश दिया था उसे जीवन में आत्मसात् करना ही उनको सच्ची श्रृद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। महात्मा गांधीजी ने देश के लिए जो बलिदान दिया है उसे सदैव याद रखा जाएगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक व राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने बताया कि महात्मा गांधीजी के सत्य,त्याग,बलिदान,अंहिसा के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारें और उनका अनुसरण करें।अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि(शहीद दिवस) पर जिला युवा बोर्ड, नेहरू युवा केन्द्र, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 75 युवाओं, स्काउट गाईड की छात्र—छात्राओं, सिविल डिफेंस, समाजसेवियों के नेतृत्व में शांति मार्च को कलेक्ट्रेट से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया जो कल्याण सर्किल होते हुए अंहिसा सर्किल पहुंची जहां शांति मार्च का समापन किया। इस अवसर पर सीकर उपखण्ड़ अधिकारी गरीमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सीओ स्काउट बंसत लाटा, जिला सीकर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सुरेन्द्र माथुर, सर्वेश माथुर, कमल माथुर, प्रवीण जांगिड, अंकित खेतान, राजेंद्र सैनी, महावीर पुरोहित, विनोद नायक, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी, स्काउट गाईड़ के छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button