ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

युवा, महिला, बुजुर्ग और ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ किया मतदान

सीकर, विधानसभा चुनाव 2023 में जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान के दिन सीकर विधानसभा क्षेत्र के गुंगारा के के बूथ संख्या 36 पर प्रात: 11 बजे 240 , बूथ संख्या 37 पर 496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नीमकाथाना विधानसभा सभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 154 में 598 मतदाताओं ने, प्रीतमपुरी में बूथ संख्या 249 पर दोपहर 2.45 बजे तक 1333 मतदाताओं में से 630 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

धोद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसीदपुरा के मतदान केन्द्र पर प्रात: 11 बजे तक 31.74 प्रतिशत वोटिंग, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर के मतदान केन्द्र पर 12.15 बजे तक 38.89 प्रतिशत मतदान सम्पन हो चुका था। सीकर विधानसभा क्षेत्र के समर्थपुरा के बूथ नम्बर 174 पर 82 वर्ष के पंडित सांवरमल शर्मा ने अपनी धर्म पत्नी 80 वर्षीया राम दुलारी के साथ एक किलोमीटर पैदल चलकर मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में ग्रामीण स्त्री-पुरूष, युवा मतदाताओं ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए जोश-खरोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रैवासा बूथ संख्या 69 पर प्रात: 11.30 बजे तक 1224 मतदाताओं में से 404, बूथ संख्या 68 पर 1133 में 424 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस मतदान केन्द्र पर 75 वर्ष के दिव्यांग मतदाता रामेश्वर कुमावत, 80 वर्ष के रामचन्द्र सैनी ने ट्राई साईकिल से अपने पोते संजय के साथ मतदान करने पहुंचे। इसी प्रकार दोपहर 12.40 बजे जीणमाता के राउमावि के बूथ संख्या 75 पर 884 में से 430 मतदाताओं ने व 96 वर्षीया यशोदा देवी अपने पोते रवि शंकर के साथ मतदान करने पहुंची। राउमावि रूपगढ़ के बूथ नम्बर 120 पर दोपहर 1 बजे तक 965 मतदाताओं में से 312, बूथ नम्बर 121 पर 850 में से 280, राउप्रावि दांता नम्बर 1 के बूथ नम्बर 194 पर दोपहर 1.30 बजे तक 1238 में से 420 , बूथ नम्बर 193 पर 1347 में से 568 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुती दी। यहां पर युवा मतदाता सिमरन, तमन्ना, खुशबू ने पहली बार अपना मतदान किया।

इसी प्रकार राउमावि रामगढ़ के महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र संख्या 206 पर 1216 मतदाताओं में से 620, दिव्यांग मतदाता बूथ नम्बर 205 पर 1153 मतदाताओं में से 587 राजकीय बालिका स्कूल खाचरियावास में अपराह्न 3.40 बजे तक बूथ संख्या 244 पर 1018 मतदाताओं में से 644,सायं 4.30 बजे राउमावि पचार के बूथ संख्या 248 पर कुल 1299 मतदाताओं में से 942 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभाई।

Related Articles

Back to top button