अजब गजबचुरूताजा खबर

पीड़ा में जी रहे धीरवास के विजय सिंह को 1 लाख का चैक सौंपा

गांव धीरवास बड़ा में

तारानगर, चूरू के नजदीकी पंचायत गांव धीरवास बड़ा में पीड़ा में जी रहे विजयसिंह राजपूत को मुस्कान संस्थान चूरू के अन्तर्गत संचालित आपणी पाठशाला चूूरू की टीम की तरफ से 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद हेतु चैक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही धर्मवीर जाखड़, समाजसेवी श्रवण गड़ाना, गुुरूदत ढ़ाका, दिनेश सैनी, सुमित कुमार सहित अपनी टीम आपणी पाठशाला के साथ गांव धीरवास पहुंचे जहां पीड़ित परिवार के घर आकर देखा तो वास्तव में स्थिति दयनीय थी। पीड़ित विजयसिंह की पत्नी भी हाॅस्पिटल में भर्ती थी व दो बेटिया आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पढ़ाई छोड़ चुकी थी। इलाज में जमीन व घर गिरवी रख दिया गया। फिर भी इलाज पूरा नहीं हो पाया। इसी दयनीय स्थिति को सोशल मीड़िया के माध्यम से सिपाही धर्मवीर जाखड़ ने अपने पेज पर जूड़े सभी साथियों के सामने रखी तो सभी की सहानुभूति व मदद की अपील पर करीब आधा घंटे में 1 लाख रूपये की मदद हो गई जिसका चेक पीड़ित परिवार को मौके पर ही दिया गया। इसके अलावा पीड़ित परिवार के खाते में भी करीब 65 लाख रूपये की आर्थिक मदद इसी सोशल मीडिया के माध्यम से हो चुकी है। पीड़ित विजयसिंह के इलाज में करीब 5 से 7 लाख रूपयों की आवश्यकता है। इस मुहिम में डीडवाना से श्रवण रेवाड़, भागीरथ चैधरी, प्रतापसिंह बुरड़क, राजेश हरिपूरा, जैठा चैधरी, शिवा हिन्दुस्थानी भी मानवता की इस मुहिम में टीम आपणी पाठशाला के साथ कदम से कदम मिलाकर पीड़ित विजयसिंह के लिए हरसम्भव सहयोग के लिए लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button