जिला कलक्टर ने बैंकों को दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बैंकर्स को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित आवेदन 30 सितंबर तक निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। वे कल कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्श समिति अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक साख योजना की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया । बैठक में एलडीएम गोपाल प्रसाद ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक विनोद गुप्ता ने सभी बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया । वहीं महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्ल्व न्यौला ने इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में बैंकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बैंकर्स से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के ऋण आवेदन बढाएं। बैठक में बीओबी के क्षेत्रीय प्रमुख दिनेश आर्य, एएलडीएम संजय सैनी आदि मौजूद रहे।
आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन करें-
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानी आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं की वर्तमान स्थिति का सर्वे कर पता लगाएंग कि कितनी महिलाओं ने बैंकों से ऋण प्राप्त किया और कितनी महिलाएँ स्वरोजगार कर रही हैं। उन्होंने इन महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इन महिलाओं को ई-कॉमर्स की व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाने और प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।
सायबर फ्रॉड से अवेयरनेस के लिए चलाएं अभियान:
बैठक में जिला कलक्टर ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि बढ़ते सायबर फ्रॉड और सायबर क्राईम के प्रति अवेयरनेस के लिए बैंक विशेष अभियान चलाए, ताकि आमजन ऑनलाईन धोखाधड़ी से बच सकें। उन्होंने विभिन्न ऋण आवेदन पोर्टल्स पर लंबित आवेदनों का बराबर निरीक्षण करने और समय पर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।