सीकर, राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष चौधरी मामराजसिंह ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजकर केन्द्रीय व सभी राज्यों के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम पुन: लागू करने, संसदीय समिति की सिफारिश के अनुसार पेंशनरों को 65 वर्ष की आयु पर अतिरिक्त पेंशन देने, ईपीएस में जमा राशि कर्मचारियों को वापिस लोटाने और भारत के 10.38 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में पुर्व की तरह छूट देने की मांग की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने फोन कर ज्ञापन मिलने की जानकारी दी है। पेंशनरों की समस्याओं को लेकर 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे डाक बंगले में मासिक बैठक आयोजित की जायेगी।