सीकर, कोषाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि निदेशालय पेंशन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान राज्य के सिविल पेंशनर द्वारा जीवन प्रमाण—पत्र प्रस्तुत करने की तिथि एक नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक रहेगी। इस अवधि के दौरान पेंशनर किसी भी एक तिथि को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है।
जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आसान तरीके :—
पेंशन विभाग की वेबसाईट www.pension.rajasthan.gov.in पर पेंशनर आईडी बनाकर अपलोड़ करना, आधार नम्बर से ऑथेंटिक बायोमेट्रिक मशीन द्वारा ई—मित्र के माध्यम से करना, जीवन प्रमाण मोबाईल एप से फेस ऑथेंटिक द्वारा स्वयं के मोबाईल पर करना , कोषालय, उपकोषालय में निर्धारित प्रारूप में राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर प्रस्तुत कर सकते है।