गुड़ा ढ़हर में अधिकारी बेरोजगारों को कटवा रहे हैं चक्कर
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र की नवनिर्मित ग्राम पंचायत गुढ़ा ढ़हर में वन विभाग के तहत चल रहे मनरेगा कार्य में 14 तारीख को मस्टरोल जारी होने के बाद भी आज तक मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन से काम पर जा रहे हैं लेकिन वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी यह कहकर काम पर लेने से इनकार कर देते हैं कि अभी तक कोई भी मस्टरोल जारी नहीं हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता जय मल सैनी गुढ़ा ढ़हर के नेतृत्व में मजदूरों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना है कि यदि समय रहते मनरेगा कार्यों को चालू नहीं किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वन विभाग के कर्मचारी, उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से मनमर्जी कर रहे हैं। जयमल सैनी ने कहा की मीडिया के द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाना चाहता हूं कि इस क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगों के लिए कोई रोजगार नहीं है केवल और केवल मनरेगा ही एक ऐसा रोजगार है जिससे लोग अपना जीवन यापन करते हैं। क्योंकि यहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ना तो पर्याप्त मात्रा में पानी है और ना ही पेट भरने के लिए कोई रोजगार है अतः शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मनरेगा कार्य चालू करवाने की मांग कर रहे हैं इस दौरान वन विभाग के खिलाफ सैकड़ों महिला तथा पुरुषों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।