बिना सूचना के रहने वाले लोगों पर प्रशासन कर सकता है कार्यवाही
झुंझुनू, जिले में विदेशों से आने वाले व्यक्ति को अब आवश्यक रूप से अपनी सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी और अपना कोरोना टेस्ट भी करवाना होगा। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन कुछ लोग बिना प्रशासन को सूचना दिए बगैर सीधे ही अपने घर आकर रह रहे है जो गंभीर विषय है। इससे कोरोना के संक्रमण के बढने का खतरा पैदा हो सकता है। जिला कलेक्टर ने अब आदेश दिए है कि विदेश से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी सूचना देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ, संबंधित ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अपना कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इससे समाज, परिवार के सदस्यों को हम इस महामारी से बचाने का प्रयास कर सकते है। जिला कलेक्टर ने कहा कि 20 तारिख के बाद आने वाले सभी लोग आवश्यक रूप से सैम्पलिंग करवाकर चिकित्सा विभाग की एडवायजरी के तहत क्वारेंटीन होने की कार्यवाही करें। जिला कलेक्टर यू.डी. खान ने आदेश दिए है कि अगर कोई व्यक्ति जो बाहर से आया है और अपनी सैम्पलिंग नहीं करवाई है। वह समय रहते सैम्पलिंग करवा लेवें अन्यथा पकडे जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।