झुंझुनूताजा खबर

1 मई से 12 स्थानों पर लगाए जाएंगे स्थाई महंगाई राहत शिविर

झुंझुनू, राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंपों में महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं । जिले में महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में भारी उत्साह को देखते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले में 12 स्थानों पर 1 मई से अतिरिक्त स्थाई शिविर लगाने के आदेश दिये है ।

इन स्थानों पर लगेंगे स्थाई महंगाई राहत शिविर –

जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी झुंझुनू, मदरसा कमरुद्दीन शाह की दरगाह झुंझुनू, बगीची शुक्लान पिपली चौक झुंझुनू, इंदिरा पार्क चुना चौक झुंझुनू, पंचायत समिति बुहाना, आर जी एस के टमकोर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी, मंडावा कॉलेज मंडावा, श्री केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केड, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुढ़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में स्थाई कैंप लगाए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button