झुंझुनूताजा खबर

सीमेंट कंपनियों में स्थाई नौकरी दी जाएगी – राजेश कटेवा

नवलगढ़, जेजूसर में भाजपा नेता राजेश कटेवा का ग्रामीणों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। सहीराम ऐचरा पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा, विशिष्ट अतिथि टोडपुरा सरपंच भंवर सिंह धींवा, देवीपुरा बणी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, अनीता देवी पूर्व सरपंच, तीजा देवी उप सरपंच थे अतिथि कारी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पूनिया, सुमेर ऐचरा पंच मंचस्थ थें।

ग्रामीणों की ओर से मंचस्थ अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। सुलोचना कटेवा को ग्रामीण महिलाओं के द्वारा फुल माला पहनाकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से वर्तमान मुख्यमंत्री के सलाहकार केवल नवलगढ़ को नीचा दिखाया है। नवलगढ़ में भाजपा का विधायक बनने पर सीमेंट कंपनियों का सीएसआर फंड सभी ग्राम पंचायतों में लगाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में से सीमेंट कंपनियों में 50-50 युवाओं को स्थाई रोजगार दिया जाएगा। बाहर का कोई भी ठेकेदार नहीं होगा। नवलगढ़ के बदराणा जोहड़ में फिर से पशु मैला भरवाने की घोषणा की। कटेवा ने कहा कि भाजपा का विधायक बनने पर नवलगढ़ का जीर्णोद्धार कराया जायेगा।नवलगढ़ के सेठों का नाम फिर से जीवित किया जाएगा।

इस मौके पर नेमीचंद साहू, रामनाथ बोयल, चंद्राकल सैंन, सुबेदार शीशपाल, महेंद्र साहू, शीशपाल साहू, किशोर सैंन, ललित सैंन, ऊंकार ऐचरा, रामनाथ ऐचरा, सतीश ऐचरा, ताराचंद कड़वा, इन्द्र सिंह कटारिया, महेश कटारिया, महिपाल मुंड, रामलाल बोयल, रणबीर कुमावत, शीशराम शर्मा, सुभाष गुप्ता,हरिसिंह कुल्हरी, मनोज कुल्हरी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button