चुरूताजा खबर

राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी दावे ऑनलाइन करें कार्मिक

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक मंगतुराम चांवरिया ने बताया

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक मंगतुराम चांवरिया ने बताया

चूरू, ऎसे राज्य कर्मचारी जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रेल 1963 से 31 मार्च 1964 तक है, उनके जीवन पर जारी राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2023 को परिपक्व होने जा रही है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक मंगतुराम चांवरिया ने बताया कि जिले के अन्तर्गत 576 कार्मिकों के दावे परिपक्व हो रहे हैं, जिनमें अभी तक 280 आवेदन ही ऑनलाईन प्राप्त हुये हैं। ऎसे सभी कार्मिक जिन्होंने अपने दावे ऑनलाईन सबमिट नहीं किये हैं, वे तुरन्त अपनी मूल बीमा पॉलिसी, सम्पूर्ण सेवाकाल की प्रमाणित बीमा रेकार्ड बुक, पदस्थापन विवरण हेतु परिशिष्ठ-क कैंसिल चौक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति अपनी एसएसओआईडी पर अपलोड कर 15 फरवरी 2023 तक ऑन लाईन आवेदन करें। ऎसे कार्मिक जिनकी फील्ड पोस्टिंग है उनके आहरण एवं वितरण अधिकारी दावे ऑनलाईन करवाना सुनिश्चित करें जिससे परिपक्वता स्वत्व राशि के भुगतान आदेश जारी कर परिपक्वता तिथि को भुगतान किया जा सके।

Related Articles

Back to top button