छात्र संगठन एनएसयूआई ने नारेबाजी कर जलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में आज कांग्रेस के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में की जा रही कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है । सैनी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है गरीब जनता एक तरफ कोरोना की मार झेल रही है वहीं दूसरी ओर डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर केंद्र सरकार ने लोगों की कमर तोड़ दी है । उन्होंने मोदी सरकार को कीमतें कम करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस इसके लिए आंदोलन करेगी । उन्होंने बताया के पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ेगी इसका सारा भार आम आदमी पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 33 रु तेल पर टेक्स ले रही है वहीं राज्य सरकार सिर्फ 18 रु ही टेक्स के रूप में ले रही है इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वह टैक्स में कटौती कर जनता को राहत प्रदान करें । आपको बता दें कि कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक और बड़े नेता नहीं पहुंचे जिस पर पूछे गए सवाल को लेकर सैनी ने कहा कि अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण ऐसा हुआ है तथा जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह की तबीयत खराब है। वहीं छात्र संगठन एनएसयूआई झुंझुनू के द्वारा आज पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़ ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि होने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाएगा जिसके चलते महंगाई बढ़ेगी । लोगों पर एक तरफ तो कोरोना और और टिड्डियों की मार पड़ रही है वहीं महंगाई की मार भी तेल की कीमतों के बढ़ने के कारण पड़ रही है ।यदि शीघ्र ही इस तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो एनएसयूआई ईट से ईट बजा देगी । वहीं कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, एमडी चौपदार, तेजस्विनी शर्मा, खालिद हुसैन, मुरारी सैनी, शेर सिंह नेहरा, भगवानाराम सैनी, गोकुल चंद सैनी रियाज फारूकी, विमला बेनीवाल, शारदा ढाका सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।वही धरना प्रदर्शन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ते हुए देखी गई तथा कई लोगों ने इस अवसर पर मास्क लगाना भी उचित नहीं समझा ।