जलदाय विभाग के सामने
रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस पालिका क्षेत्र के वार्ड 24 के भैरूनाथ कॉलोनी वासियों ने पेयजल के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के सामने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासी रामू सिंह पूनिया ने बताया कि जलदाय विभाग के कार्मिक 6 वर्ष पहले पानी के कनेक्शन के लिए आवेदित फाइलों को दबा रखे थे और कॉलोनी में बार-बार जाकर अवैध कनेक्शन काटने की धमकीयां दे रहे थे इस पर कॉलोनी वासी एकजुट होकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचे और महिलाओं द्वारा पेयजल के लिए खाली मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही पुरुषों द्वारा अधिकारियों से बातचीत कर 6 साल से दबी हुई फाइलों को निकलवाया गया जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। कॉलोनी वासियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी कार्यालय से नदारद हो गए। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि जलदाय विभाग द्वारा आवेदित फाइलों पर कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द ही आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर रामूसिंह पूनिया, हरफूल पेंटर, शायर सिंह, जितेंद्र मावर, श्याम सुंदर वर्मा, पुष्पा, सविता, सुमित्रा, मंजु, कविता, झमकु, सुमन, कमला आदि मौजूद थे।