दस माह से बनी हुई है पेयजल की किल्लत
रींगस [ अरविन्द कुमार] वार्ड न 22 के श्यामजी के मोहल्ले में मीणो का चोक, गोकुल सिंह झाला की गली, भंवर लाल कुमावत की स्कूल क्षेत्र, कुमावतों का मोहल्ले में करीब 10 माह से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, राजापार्क का बोरिंग भी बंद पड़ा है। इन सब समस्याओं से त्रस्त होकर वार्ड की महिलाओं ने आज मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की। आपको बता दें कि सोमवार को ही बंद पड़े राजापार्क के बोरिंग के पैनल हेतु पार्षद विष्णु गंगावत ने नीमकाथान अधीक्षण अभियंता से रींगस सहायक अभियंता की बात करवाई थी, अधीक्षण अभियंता ने नीमकाथाना से पैनल ले जाकर बोरिंग चालू करवाने के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिए थे। वार्डवासियों के आक्रोश को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी ने 10 दिन में समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद विष्णु गंगावत, गोकुल सिंह झाला, सत्यनारायण कुमावत, राजेश मीणा, साहूकार लक्ष्मण मीणा, किशोर कुमावत, मोहनी देवी मीणा, कमली देवी, सायरी देवी, गजानंद कुमावत, सुवा देवी, ग्यारसी देवी, आशा देवी, नर्बदा देवी आदि उपस्थित थे।