गांव में आया टैंकरों से मीठा पानी
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशोरपुरा के लोगों के लिए आई अच्छी खबर। अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से एक बार छुटकारा मिल गया है। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान और गांव के समाजसेवी सुरेश मीणा की पहल पर गांव के गणमान्य लोग ग्राम पंचायत भवन पहुंचे। जहां ग्राम विकास अधिकारी शक्ति सिंह मीणा को पूरा माजरा बताया। जिसके बाद विकास अधिकारी को बताया गया। वहीं मौजूद सुरेश मीणा ने PHED के अधिकारियों तथा जिला कलेक्टर के यहां इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। इसके बाद विकास अधिकारी सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पांच टैंकर प्रतिदिन गांव में चलाने का आश्वासन दिया। वहीं मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता जे.पी खटाना ने भी दो टैंकर अपनी ओर से लगाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रतिदिन चार टैंकर भवानी सिंह डालुकावाला एवं तीन टैंकर लीलाराम खटाना से मंगवाने का निर्णय लिया गया। अब गांव की टंकियों में पानी डलना शुरू हो गया है। इसी के साथ रविवार को PHED के जेईएन शकील अहमद एवं सहायक कर्मचारी जगदीश सैनी अपनी टीम सहित गांव पहुंचे। जहां किशोरपुरा एवं ढ़हर में आगामी समय में पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गांव में चारों ओर ट्यूबेल इत्यादि का अवलोकन किया। जहां गांव में बालाजी डूंगरी पर बनी पुरानी टंकी में फिर से सप्लाई करने, भैरव नगर में चार ट्यूबेलों को गहरी करवाने, तीन नई बोरिंग खुदवाने, गांव में ढ़ाई किलोमीटर की नई पाइप लाइन डलवाने इत्यादि लाखों की लागत से होने वाले कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। पेयजल विभाग के जेईएन शकील अहमद ने बताया कि जल्द से जल्द यह प्रपोजल जयपुर चीफ ऑफिस भिजवाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि लॉक डाउन के बाद ही यह सब काम संभव है। सुरेश मीणा ने कहा कि यह आवश्यक कार्य पूरे हो गए तो फिर पानी की आपुर्ति हो जाएगी। उन्होंने पेयजल की गंभीर समस्या पर समाधान करने आए अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर समाजसेवी जगदीश सिंह, जे.पी खटाना, बाबूलाल मेघवाल, राजेश खटाना, विनोद मास्टर, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं शक्ति सिंह, बजरंग कुमावत, किशन, सुभाष मीणा, संजय मीणा, पन्ना राम कुमावत, राकेश मीणा, सुरेश सैनी, राघव शर्मा, कौशल शर्मा, रविकांत शर्मा, कैप्टन चौथमल योगी सहित कई लोग मौजूद थे।