स्टेट हाइवे 37 पर लगाया जाम
श्रीमाधोपुर, कस्बे के वार्ड 3 व 4 में पिछले छह महिनों से चल रही पेयजल किल्लत से वार्ड की महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। सुबह करीब पौने 11 बजे दोनो वार्डो की दर्जनों महिलाएं सडक़ पर उतर आई और स्टेट हाइवे 37 जयपुर-झुंझुनंू मार्ग पर मानपुरिया फाटक ओवरब्रिज पर डेढ़ घंटे जाम कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर पत्थर आदि डालकर बैठ गई। मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। जाम लगाकर रोष प्रकट कर रही महिलाओं का कहना था कि जलदाय विभाग के ट्यूबवैल की मोटर खराब पड़ी होने से पानी सप्लाई नहीं हो रहा। वहीं जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर एसआई अशोक सिंह शेखावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और जाम हटाने के लिए समझाइश की तो महिलाओं ने मौके पर जलदाय विभाग अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इसके बाद सवा 12 बजे पुलिस ने महिलाओं के साथ जलदाय विभाग जाकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा इसके बाद अवरोध हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया। जाम स्थल से थोड़ी ही दूर स्थित जलदाय विभाग परिसर में पुलिस महिलाओं के साथ पहुंची जहां तहसीलदार नईमुद्दीन की मौजूदगी में जेईएन ब्रजकिशोर ढेनवाल ने जल्द ही सूख चुके ट्यूबवैलों को गहरा कराकर पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, इससे वार्ड की महिलाएं सहमत हो गई।