एसडीएम व पटवारी को
गिरफतारी व कानूनी कार्यवाई कर रहे मांग
झुंझुनू, नवलगढ़ उपखण्ड के पटवारियो, उपखण्ड के कर्मचारीगण व मंत्रालियक कर्मचारियो की ओर से आज तहसील कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। पटवारी व कर्मचारी संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से 17 दिसम्बर को नवलगढ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा व डुण्डलोद पटवारी राजेन्द्र को फोने पर धमकी देने वाले शीशराम रणवा की गिरफतारी व उचित कानूनी कार्यवाई करने की मांग कर रहे है। नवलगढ कर्मचारी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष चण्डीप्रसाद कौशिक ने कहा कि जब तक कर्मचारियो के साथ न्याय नहंी किया जायेगा। और दोषी की गिरफतारी नहीं होगी और उचित कानूनी कार्यवाई नहीं होगी जब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान राजेश बजाड, पटवार संघ की अध्यक्ष बसन्ती देवी, पटवारी अजयसिंह गुर्जर, शहर पटवारी अजयसिंह, सुमेरसिंह पूनिया, गिरदावर विजयपाल, ओमप्रकाश सिंघल, राकेश कुमार, धीरेन्द्र पूनिया, पटवारी संदीप कुमार सहित कई कर्मचारी गण मौजूद थे।