आज बुधवार को अभी तक 14 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं
झुंझुनू, जिले में पिछले 24 घंटों में 24 कोरोना पॉजिटिव के केस आ चुके हैं लेकिन रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू में कल मंगलवार को 10 कोरोना पॉजिटिव के केस आए थे । वही आज बुधवार को 14 कोरोना पॉजिटिव के केस आ चुके हैं इस प्रकार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 260 हो चुकी है । वहीं इनमें से 202 केस रिकवर हो चुके हैं जिसके चलते जिले का रिकवरी रेट 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से भी ऊपर चल रहा है। सीएमएचओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 13149 सैंपल लिए जा चुके हैं इनमें से 12890 सैंपल नेगेटिव आए हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय चरण के सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है । गौरतलब है कि अब जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं वह लगभग सभी के सभी प्रवासी लोग ही हैं।