आज आए मामलों में 9 सुपर स्प्रेडर श्रेणी के मामले
झुंझुनू, जिले में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 35 हो गई है । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शुक्रवार को 16 तथा आज शनिवार को 19 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं ।आज आए हुए मामलों में 9 सुपर स्प्रेडर श्रेणी के केस हैं । इनमें पांच विदेश से आए हुए लोग हैं और पांच पहले से जो पॉजिटिव है वह शामिल हैं। बढ़ रही कोरोनावायरस की संख्या पर उन्होंने कहा कि सैंपलिंग की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते पॉजिटिव की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है । ज्यादातर बाहर के लोग हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं । कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं । इस अवसर पर उन्होंने मास्क का प्रयोग करने, बार बार हाथ धोने और समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की । डॉक्टर कालेर ने कहा कि सावधानी ही इस रोग का उपचार है। मास्क इसमें ऐसा बचाव है जो संक्रमण फैलने की संभावना को 50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} कम कर देता है। वहीं जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 665 हो चुकी है । अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या कल शुक्रवार तक 585 थी। वहीं आज रिकवर होने वालों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।