दो व्यक्ति गंभीर घायल
फतेहपुर, मंडावा हाइवे पर ताजसर के पास शुक्रवार रात्रि को एक ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी इससे पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कबाड़ से भरी पिकअप फतेहपुर से मंडावा की तरफ जा रही थी इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी इससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को आसपास के लोगों ने राजकीय धानुका उपजिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गंभीर घायलों को सीकर रेफर कर दिया पुलिस घटना की जांच कर रही है।