चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले भर से दूसरे दिन भी विरोध की तस्वीरे आई सामने

Avertisement

पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा की चिकित्सको पर टिप्पणी को लेकर जिले भर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

झुंझुनूं, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा 28 जून को बीडीके अस्पताल में चिकित्सकों पर की गई टिप्प्णी करने के विरोध में गुरूवार को भी जिले भर के चिकित्सा संस्थानों पर सैंकड़ों चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया। अरिसदा अधिक कि 28 जून को पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा द्वारा चिकित्सको के लिए अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसमे तीन दिन काली पट्टी बांध कर विरोध करने की बात कही थी। उसके बाद कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। चिकित्सको के लिए की गई अभद्र टिप्पणी से चिकित्सक और चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारी और लोग आहत हुए हैं। अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने बताया कि दूसरे दिन गुरूवार को भी चिकित्सकों का विरोध जारी रहा। विभिन्न कर्मचारी संगठनों से भी सरकारी चिकित्सको को अभद्र, अमार्यादित भाषा का प्रयोग करने पर समर्थन की मांग की गई है। कल तीसरे दिन शुक्रवार भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सको द्वारा आमजन को चिकित्सा सेवाएं निर्बाध रूप जारी रखी जा रही है।आमजन को किसी भी प्रकार की सेवाओं में व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा। डॉ जब्बार ने बताया कि जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में 5-6 हजार रोगीयों को ओपीडी एवं 300-500 रोगीयों को आईपीडी की सेवाएं निरंतर प्रदान की जा रही है। निजी चिकत्सकों एवं उपचार संगठन ने भी नैतिक समर्थन दिया है। शुक्रवार को चिकित्सको की जीबीएम में आगामी रणनीति निर्धारित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button