कुलोठ कलां में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में
सूरजगढ़(के के गाँधी) कुलोठ कलां में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पिलाने की टीम ने लोहारू को हराते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। पांच दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में क्षेत्र की 22 टीमों ने भाग लिया। आज शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पिलानी ने पहले खेलते हुए 92 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी लोहारू की टीम 91 रन पर आल आउट हो गई और पिलानी ने मुकाबला 1 रन से जीत लिया। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच आलोक को चुना गया वहीं प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर आशीष डांगी रहा। विजेता टीम को 21 हजार रूपये व ट्रोफी व उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये का ईनाम दिया गया। इस मौके पर रामवतार धोलिया, फौजी, रविन्द्र, अनिल, मुकेश चौधरी, आशीष सहित ग्रामीण मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन एसडी ग्रुप झुंझुनूं के संदीप धतरवाल द्वारा किया गया।