विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने किया गौशाला का निरीक्षण
सादुलपुर, कस्बे में स्थित जुबली पिंजरापोल गौशाला में गायों की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। दर्जनों गायों की मौत होने पर मोहल्ले वासियों में रोष है। वहीं स्थानीय विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने सोमवार को गौशाला पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया इस दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक कृष्णा पूनिया ने गौशाला में मृत गायों को दफनाने के लिए पहले ही गड्ढे खोदने पर नाराजगी जताई। वहीं कहा कि गायों के मरने से पहले दफनाने के लिए गड्ढा खोदना गैर जिम्मेदाराना हरकत है। गौशाला पदाधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में भारी खामियां पाए जाने पर जमकर लताड़ लगाई। वहीं मौजूद अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ मुकदमा करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गायों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा व दोषियो को सजा मिलेगी। गौरतलब है कि अत्यधिक ठंड के चलते गौशाला में दर्जनों गायों की मौत हो गई थी जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने गौशाला पहुंचकर बीमार गायों का उपचार शुरू कर दिया है मगर अभी भी गौशाला में अव्यवस्थाओं का आलम है जिसको लेकर विधायक ने काफी नाराजगी जताई।