जलदाय विभाग की लापरवाही
मण्डावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] जलदाय विभाग की लापरवाही से पाइपों लाइनों में लीकेज के चलते सड़को पर पानी की बर्बादी होती रहती है तो दूसरी तरफ लोग घरो में नलो से पानी टपकने का इंतजार करते ही रह जाते है। जलदाय विभाग के नाक के नीचे ही पाइप लाइनो में रिसाव से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है । अनमोल अमृत की बर्बादी देख लोगो ने जलदाय विभाग में फोन भी किए लेकिन कोई जवाब नही मिलता। ऐसे में हजारों लीटर पानी सड़क पर बह जाता है और इससे कई कॉलोनियों में घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोग वंचित हो जाते है। लोगो ने बताया कि कस्बे में दर्जनभर जगह लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बहता है,वही लीकेज के जरिए लोगो के नलों में कई मर्तबा गंदा व बदबूदार पानी आता है । जिससे बीमारिया फैलने का खतरा भी बना हुआ है ।